डराने-सी लगी है: हरेश्वर राय

मुझको शहनाई भी डराने-सी लगी है
अपनी परछाईं भी डराने-सी लगी है।

घर की खिड़की मेरे खुली नहीं तबसे
जबसे पुरवाई भी डराने-सी लगी है।

दौरे- पाबंदी का चलन हुआ है जबसे
अपनी चारपाई भी डराने-सी लगी है।

दर्द-ए दिल अपना अब बयां करुं कैसे
मुझको रोशनाई भी डराने-सी लगी है।

जिनके बिन पल भी मुझे बरस सा लगे
उनकी अंगड़ाई भी डराने-सी लगी है।

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट

मुखिया जी: उमेश कुमार राय

मोरी मईया जी

जा ए भकचोन्हर: डॉ. जयकान्त सिंह 'जय'

डॉ. बलभद्र: साहित्य के प्रवीन अध्येता - विष्णुदेव तिवारी

डॉ रंजन विकास के फेर ना भेंटाई ऊ पचरुखिया - विष्णुदेव तिवारी