डराने-सी लगी है: हरेश्वर राय
मुझको शहनाई भी डराने-सी लगी है
अपनी परछाईं भी डराने-सी लगी है।
घर की खिड़की मेरे खुली नहीं तबसे
जबसे पुरवाई भी डराने-सी लगी है।
दौरे- पाबंदी का चलन हुआ है जबसे
अपनी चारपाई भी डराने-सी लगी है।
दर्द-ए दिल अपना अब बयां करुं कैसे
मुझको रोशनाई भी डराने-सी लगी है।
जिनके बिन पल भी मुझे बरस सा लगे
उनकी अंगड़ाई भी डराने-सी लगी है।
अपनी परछाईं भी डराने-सी लगी है।
घर की खिड़की मेरे खुली नहीं तबसे
जबसे पुरवाई भी डराने-सी लगी है।
दौरे- पाबंदी का चलन हुआ है जबसे
अपनी चारपाई भी डराने-सी लगी है।
दर्द-ए दिल अपना अब बयां करुं कैसे
मुझको रोशनाई भी डराने-सी लगी है।
जिनके बिन पल भी मुझे बरस सा लगे
उनकी अंगड़ाई भी डराने-सी लगी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें