मजा लीजिए: हरेश्वर राय
सर पे बैठी कजा का मजा लीजिए
खट्टी मीठी सजा का मजा लीजिए।
बाहर की फजा अब फना हो चुकी
तो घर की फजा का मजा लीजिए।
ज्ञान व ध्यान से जब फुरसत मिले
मौजा ही मौजा का मजा लीजिए।
दिन मुरुगा व दारु के हैं लद गए
तो चना व भूंजा का मजा लीजिए।
घर में ताजे यदि संतरे हों खतम
सखे! खरबूजा का मजा लीजिए।
खट्टी मीठी सजा का मजा लीजिए।
बाहर की फजा अब फना हो चुकी
तो घर की फजा का मजा लीजिए।
ज्ञान व ध्यान से जब फुरसत मिले
मौजा ही मौजा का मजा लीजिए।
दिन मुरुगा व दारु के हैं लद गए
तो चना व भूंजा का मजा लीजिए।
घर में ताजे यदि संतरे हों खतम
सखे! खरबूजा का मजा लीजिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें